Ayodhya train accident: उत्तर प्रदेश के अयोध्या (ayodhya) में एक मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी (ayodhya train derailment) से उतर गए। हालांकि इस घटना (ayodhya train incident) में किसी के घायल होने की खबर नहीं आई है। अयोध्या जंक्शन (ayodhya junction) के पास ही मालगाड़ी की करीब चार बोगियां पटरी से उतर गई। जैसे ही यह खबर प्रशासन के अधिकारियों को लगी, तुरंत वह राहत बचाव अभियान में जुट गए। इस घटना का एक वीडियो भी आया है, जिसमें पटरी से मालगाड़ी के नीचे उतरने का दृश्य देखा जा सकता है। इस घटना (ayodhya train hadsa) के बाद कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं और उनका रूट बदला गया है।