Chandauli Accident: उत्तर प्रदेश के चंदौली में बड़ा ट्रेन हादसा (chandauli train hadsa) हुआ है। लेकिन अच्छी बात यह रही कि किसी के घायल होने की खबर नहीं आई है। आनंद विहार से पुरी जा रही नंदन कानन एक्सप्रेस ट्रेन जा रही थी और रास्ते में हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन की स्लीपर S4 बोगी का कपलिंग अचानक टूट गया, जिसके बाद ट्रेन दो हिस्सों में टूट गई। बता दें कि डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 1 से सोमवार की रात लगभग 21:30 पर ट्रेन खुली थी। ट्रेन आगे बढ़ने के बाद डीडीयू जंक्शन से लगभग 6 किलोमीटर ही आगे बढ़ी थी कि दो टुकड़ों में बंट गई। इसके बाद अलग हुए ट्रेन के दोनों हिस्सों को डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 7 व 8 पर लाया गया। वहीं बोगी में सवार यात्रियों को दूसरे बोगी में शिफ्ट किया गया। बाद में ट्रेन के दोनों हिस्सों को जोड़कर करीब एक बजे ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।