Ustad Rashid Khan Death: उस्ताद राशिद खान के निधन पर क्या कहा संगीत और राजनीतिक जगत के लोगों ने?

Ustad Rashid Khan Death: दिग्गज संगीत सम्राट उस्ताद राशिद खान (rashid khan) का निधन हो गया है. उन्होंने (ustad rashid khan) 55 साल की उम्र में अंतिम सांस (rashid khan death news) ली. उस्ताद राशिद खान (rashid khan) प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित थे, इलाज के लिए उन्हें कोलकाता के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह (rashid khan demise) वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे.