US Indian Immigrants: ये है पंजाब के 36 वर्षीय जसपाल सिंह की दर्दनाक कहानी- अमेरिका जाने का सपना लिए उन्होंने पंजाब छोड़ा, लेकिन उनका सफर गिरफ्तारी, हिरासत और 30 लाख रुपये के नुकसान के साथ खत्म हुआ। जनवरी 2025 में अमेरिकी सीमा पार करते ही बॉर्डर पेट्रोल ने उन्हें पकड़ लिया और 11 दिनों तक हिरासत में रखा। जसपाल ने बताया कि उन्हें इतनी मजबूती से हथकड़ियों और बेड़ियों में जकड़ दिया गया था कि राहत केवल अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद ही मिली। उन्होंने कहा कि जब तक विमान ने अमृतसर में लैंड नहीं किया, तब तक उन्हें यह भी नहीं पता था कि वे कहां ले जाए जा रहे हैं।