USA-China Tariff war: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नए फाइटर जेट F-47 के लॉन्च इवेंट में कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने रूस और यूक्रेन के बीच शांति समझौते को लेकर उम्मीद जताई। इसके साथ ही अमेरिका ने पूर्व अर्जेंटीना राष्ट्रपति क्रिस्टीना किर्चनर पर भ्रष्टाचार के आरोपों में प्रतिबंध लगा दिया। ट्रंप सरकार ने कनाडा, मैक्सिको और चीन से आयात होने वाले सामानों पर भारी टैरिफ (कर) लगा दिया है। इससे अमेरिका में कार, इलेक्ट्रॉनिक्स, एवोकाडो, टमाटर और मकान बनाने की सामग्री जैसी चीजें महंगी हो सकती हैं।
USA-China Tariff War: U.S. President Donald Trump made several major announcements at the launch event of the new fighter jet F-47. He expressed hope for a peace agreement between Russia and Ukraine. Additionally, the U.S. has imposed sanctions on former Argentine President Cristina Kirchner over corruption charges. The Trump administration has also imposed heavy tariffs on imports from Canada, Mexico, and China. As a result, goods like cars, electronics, avocados, tomatoes, and construction materials in the U.S. could become more expensive.