Trump on Rice Export: चावल के मामले में दुनियाभर में भारत की बादशाहत,ट्रंप के टैरिफ से क्या होगा ?

Trump on Rice Export: डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद से सबसे ज्यादा किसी चीज पर बात हुई है तो वो टैरिफ… ट्रंप को लगता है कि अमेरिका के ‘शो कॉल्ड’ खराब आर्थिक के लिए…उसके साथ व्यापार करने वाले देश जिम्मेदार हैं…ऐसे में स्थिति को सुधारने के लिए कई देशों पर टैरिफ लगा चुके हैं… इसमें भारत भी शामिल है…एक बार फिर उन्होंने भारत टैरिफ लगाने का

राग अलापा है…इस बार उनके निशान पर भारत का चावल है…उन्होंने भारतीय चावल पर टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है…ट्रंप का मानना है कि भारत के चावल की वजह अमेरिकी किसानों को नुकसान हो रहा है…

और पढ़ें