अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अमेरिकी नौसेना ने अदिसा तेल जहाज पर कर लिया है. अमेरिका का आरोप है कि ये ऑयल टैंकर वैनेजुएला और ईरान से तेल ले जाने का काम कर रहा था. अमेरिकी की अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी ने इसकी जानकारी दी है. बोन्डी का कहना है कि आज, फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन, होमलैंड सिक्योरिटी इनवेस्टिगेशन और अमेरिकी तट रक्षक गार्ड ने युद्ध विभाग की मदद से एक कच्चे तेल के टैंकर को ज़ब्त किया है, जो वेनेजुएला और ईरान से तेल लाने का काम कर रहा था.
कई वर्षों से अमेरिका ने इस जहाज को प्रतिबंधित कर रखा था, क्योंकि यह अवैध तेल शिपिंग नेटवर्क का हिस्सा था, जो विदेशी आतंकी संगठनों को मदद कर रहा था.
