अमेरिकी(american) की एक खुफिया रिपोर्ट(report) के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में यदि पाकिस्तान भारत(pakistan india) को उकसाता है तो सेना के जवाब देने की अधिक संभावना जताई गई है। यूएस इंटेलिजेंस कम्युनिटी रिपोर्ट (US intelligence report) के वार्षिक खतरे के आकलन में कहा गया है कि पाकिस्तान(pakistan) का भारत विरोधी आतंकवादी(terrorist) समूहों का समर्थन करने का एक लंबा इतिहास(history) रहा है। इस रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी(pm modi) के नेतृत्व में भारत(india) के सैन्य बल के साथ जवाब देने की संभावना अधिक है।