US Attack On Hodeidah: अमेरिका और इजरायल मिलकर हुती विद्रोहियों पर लगातार हमले कर रहे हैं… इस हमला का जवाब भी हूती विद्रोहियों द्वारा दिया जा रहा है…इस हमले के बाद हूती विद्रोहियों ने गाजा के हमास के साथ मिलकर लगातार जवाबी कार्रवाई कर रहा है…हूतियों ने अपनी सेना को निर्देश दिया है कि… वह मध्य इजरायल को निशाना बनाए… लेबनान के हिज्बुल्लाह के समाचार पत्र अल अखबार ने बुधवार 19 मार्च को इसका खुलासा किया… इसके बाद हूती विद्रोहियों और इस्लामिक जिहाद ने हमास के साथ मिलकर अपने हमले तेज कर दिए हैं… माना जा रहा है कि… आने वाले समय में ये हमले और तेज होंगे… इस बीच हूतियों ने दावा किया है कि उसने इजरायल पर हाइपरसोनिक मिसाइल से हमला किया है… इस हमले की निंदा ईरान ने की है… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में अमेरिका से क्यों भिड़ रहे है हूती विद्रोही…