ईरान अमेरिका के बीच तनाव कम नहीं हुआ है. अमेरिका अब्राह्म लिंकन युद्धपोत अपने साथ कई डेस्ट्रॉयर्स और लड़ाकू जेट्स क साथ मिडिल ईस्ट की तरफ बढ़ रहा है. ऐसे में ईरान पर हमले का खतरा बढ़ गया है. दरअसल, ईरान और अमेरिकी की लड़ाई में लेबनान का हिजबुल्लाह भी कूद गया है. हिजबुल्लाह ने ट्रंप को ललकारते हुए दो टूक कह दिया है कि वो ईरान पर निगाह डालने
… और पढ़ें