Iran US News: खामनेई पर बोला हिजबुल्लाह, ‘ट्रंप ने छुआ तो पूरा मिडिल ईस्ट सुलगा..!’

हिजबुल्लाह ने ट्रंप को ललकारते हुए दो टूक कह दिया है कि वो ईरान पर निगाह डालने की ज़ुर्रत भी ना करे.

ईरान अमेरिका के बीच तनाव कम नहीं हुआ है. अमेरिका अब्राह्म लिंकन युद्धपोत अपने साथ कई डेस्ट्रॉयर्स और लड़ाकू जेट्स क साथ मिडिल ईस्ट की तरफ बढ़ रहा है. ऐसे में ईरान पर हमले का खतरा बढ़ गया है. दरअसल, ईरान और अमेरिकी की लड़ाई में लेबनान का हिजबुल्लाह भी कूद गया है. हिजबुल्लाह ने ट्रंप को ललकारते हुए दो टूक कह दिया है कि वो ईरान पर निगाह डालने

की ज़ुर्रत भी ना करे. अगर अमेरिका ने ऐसा करने की हिमाकत की तो उसका अंजाम बेहद ही भयानक होगा. अपने इसी बयान में हिजबुल्लाह ने ईरान के सुप्रीम लीडर अयातोल्लाह खामनेई को लेकर एक बहुत बड़ा ऐलान किया है. हिजबुल्लाह ने डंके की चोट पर ऐलान कर दिया कि अगर अमेरिका ने खामनेई पर हाथ डालने की कोशिश की तो पूरा पश्चिम एशिया जंग की आग में धधक उठेगा.

और पढ़ें