महंगाई और बेरोजगारी की सर्जिकल स्ट्राइल, मीडिल क्लास के लिए Grocery खरीदना भी हुआ मु्श्किल

जनवरी 2022 से मार्च 2022 तक की तिमाही में ग्रॉसरी जैसी अहम उपभोक्ता वस्तुओं की मांग में देशभर में 0.8 फीसदी की कमी आई है। अगर शहर और और गांवों के आंकड़ों को अलग अलग करके देखे तो गांववालों के बीच तो मांग में 1.7 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है, मगर खाली जेब के साथ शहरों में मांग 3.4 फीसदी तक कम हुआ है, जबकि वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान ये

कमी 2.6 फीसदी की रही।

और पढ़ें