UPSC Topper Interview: मंगलवार को यूपीएससी-2024 की परीक्षा का परिणाम (upsc cse result) घोषित हुआ। इस (upsc cse exam) परीक्षा परिणाम में क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी पवन कुमार (pawan kumar) ने 239वीं रैंक प्राप्त कर परिवार व जिले का मान बढ़ाया है। पिता मुकेश कुमार (mukesh kumar) गांव में एक किसान हैं। माता सुमन गृहिणी हैं, जिसकी चार बहने हैं। सबसे बड़ी बहन गोल्डी बीए की परीक्षा के बाद एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है। दूसरी बहन सृष्टि जो वर्तमान में बीए की परीक्षा दे रही है। सबसे छोटी बहन सोनिया कक्षा 12 की पढ़ाई कर रही है। दो साल कोचिंग के बाद अधिकतर समय उन्होंने (pawan kumar upsc) अपने रूम पर रहकर सेल्फ स्टडी की। पवन कुमार (pawan kumar topper) का कहना है कि तीसरे प्रयास में उन्हें यह सफलता मिली है। इस कामयाबी में उन्हें माता-पिता और भाई का भरपूर सहयोग मिला। पिता मुकेश कुमार का कहना है कि उन्हें बेटे की कामयाबी पर बड़ा अच्छा लग रहा है। मां सुमन खुशी से फूले नहीं समा रही है।