बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की संदिग्ध मौत से जुड़े मामले में…. जब बिहार पुलिस ने जांच शुरु की तो विवाद बढ़ गया…… पहले बिहार पुलिस के दौ पुलिसवालों को जांच करने के लिए…..मुंम्बई भेजा गया…. कथित तौर पर जब महाराष्ट्र पुलिस ने इनके जांच में सहयोग नहीं कि तो…. बिहार के तेजतर्रा IPS Officer Vinay Tiwari को भेजा गया है….. इस दौरान उन्हें मुम्बई में क्वारटिन कर दिया गया है…. ताकि वह जांच न कर सके…..इसके बाद से विनय तिवारी की चर्चा जोर पर है….साथ ही अब मामला दो मुख्यमंत्रियों के बीच की हो गई है…… तो आइए जानते हैं…. इस रिपोर्ट में क्या है पूरा मामला और कौन है विनय तिवारी….