Karnataka Election 2023: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) को संगरूर जिला अदालत ने मानहानि मामले(defamation case) में सम्मन भेजा है… कर्नाटक विधानसभा चुनाव(karnataka election 2023) के दौरान कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्ट(congress manifesto) में बजरंग दल (Bajrang Dal) पर पाबंदी लगाने की बात कही थी…इस के विरोध में हिंदू सुरक्षा परिषद और बजरंग दल हिंद के संस्थापक ने संगरूर कोर्ट में खड़गे(mallikarjun kharge congress) के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया है… अब कोर्ट ने इस मामले में नोटिस जारी कर जवाब मांगा है… देखिए नेताओं ने क्या कुछ कहा है….
