Weather Update Today: राजधानी में बिजली की मांग टॉप पर 5,559 मेगावाट तक पहुंची, दिल्ली-एनसीआर (delhi weather news) में पिछले दो दिन से धूप नहीं निकल रही है। ठंड हवाओं के चलने के चलते गलन बढ़ गई है। दिल्ली (delhi weather ) में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन अधिकतम तापमान (delhi temperature) सामान्य से काफी नीचे दर्ज होने के साथ, शहर की बिजली की मांग सर्दियों में अब तक के उच्चतम शिखर 5,559 मेगावाट पर पहुंच गई। यह (weather update) पिछले साल 6 जनवरी को दर्ज किए गए 5,526 मेगावाट के रिकॉर्ड को पार कर गई।