UP Air Quality: यूपी मे पिछले दो दिनों से चल रही हल्की हवा के चलते हवा में प्रदूषण में थोड़ी कमी आई है, लेकिन हवा की गुणवत्ता अब भी खराब बनी हुई है. राजधानी लखनऊ की बात करें तो लखनऊ में भी सुबह और शाम के समय हल्का सर्द मौसम देखा जा रहा है, जिसके चलते यहां की हवा भी प्रदूषित हो रही है. लखनऊ में एक्यूआई लेवल 122 मॉडरेट दर्ज किया गया है, कानपुर का एक्यूआई लेवल 107 रहा तो वहीं वाराणसी में एक्यूआई लेवल 52 दर्ज किया गया जो संतोषजनक केटेगरी में आता है. वहीं मुरादाबाद में भी लोग हो रहे परेशान, सुनिए