Deoria Kand पर यूपी की सियासत गरमाई, जल्द चल सकता है Bulldozer | CM Yogi | UP Government

Deoria Kand: यूपी के देवरिया जिले में जमीन विवाद (Deoria Land Dispute) को लेकर 2 अक्टूबर की सुबह एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या कर दी गई थी…इस दौरान पुलिस को खबर लगते पूरे इलाके में हड़कंप मच गया… पुलिस ने इस मामले में अब तक 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है…बाकी फरार चल रहे लोगों की तलाश अब भी जारी है… गांव में चप्पे-चप्पे

पर पुलिस बल को तैनात किया गया है ताकि वहां की स्थिति खराब न हो…इस मामले पर योगी सरकार (Yogi Sarkar) बेहद सख्त नजर आ रही है… बीते दिन राजस्व विभाग की टीम ने हत्यारोपियों के मकान, जमीन, खलिहान आदि की नाप-जोख की है… जो करीब 10 घंटे तक चली…अब माना जा रहा है यूपी सरकार (UP Government) का बुलडोजर (Bulldozer) कभी भी चल सकता है… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में अब तक वहां क्या-क्या हुआ है…

और पढ़ें