UP Police Constable Exam 2024: जूते उतरवाए, कलावे काट- परीक्षा देने आए अभियर्थि क्या बोले?

UP Police Constable Exam 2024: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए परीक्षा आज से शुरू होगी। पूर्व में पेपर लीक होने के कारण परीक्षा रद्द हुई थी। इस बार सुरक्षा के इंतजाम दोगुने किए गए हैं। एग्जाम के नोडल अफसर और डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि सुरक्षा के लिए सभी स्तर पर टीम को तैनात किया गया है। सेंटर से लेकर पेपर लेकर जाने की जिम्मेदारी तय की

गई है। यूपी पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा मुरादाबाद मंडल में 69 केंद्रों पर होगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए मंडल में परीक्षा केंद्रों को 11 जोन और 32 सेक्टरों में बांटा गया है। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक है। दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक चलेगी।

और पढ़ें