UP Nikay Chunav 2023 Result: समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता आजम खान (SP Leader Azam Khan) के गढ़ स्वार विधानसभा (Rampur Swar Seat) में भाजपा-अपना दल (एस) गठबंधन के उम्मीदवार शफीक अहमद अंसारी (Shafique Ahmed Ansari) ने बड़ी जीत हासिल कर ली है। सपा उम्मीदवार Anuradha Chauhan हार गईं। स्वार सीट Azam Khan के बेटे Abdullah Azam की विधानसभा सदस्यता जाने के बाद खाली हुई थी।
