UP News: Sultanpur Encounter में Anuj Pratap Singh के बाद Ghazipur में Mohammad Zahid का Encounter!

UP News: सपा चीफ ने लिखा कि हिंसा और रक्त से उप्र की छवि को घूमिल करना उप्र के भविष्य के विरूद्ध एक बड़ा षड्यंत्र है. आजके सत्ताधारी जानते हैं कि वो भविष्य में फिर कभी वापस नहीं चुने जाएँगे. इसीलिए वो जाते-जाते उप्र में ऐसे हालत पैदा कर देना चाहते हैं कि उप्र में कोई प्रवेश-निवेश ही न करे. उप्र की जागरूक जनता ने जिस तरह लोकसभा चुनाव में

भाजपा को हराया है, भाजपाई उसी का बदला ले रहे हैं. उन्होंने लिखा- जिनका ख़ुद का कोई भविष्य नहीं होता, वही भविष्य बिगाड़ते हैं. निंदनीय, अब उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आरपीएफ के दो कांस्टेबलों को चलती ट्रेन के फेंकने के आरोपी मोहम्मद जाहिद को एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। एसटीएफ की नोएडा और गाजीपुर पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में उसे गोली लग गई। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जाहिद पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। देखिये ये वीडियो और जानिए UP में Encounter Raj के क्यों लग रहे हैं आरोप

और पढ़ें