UP Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में धार्मिक पुस्तक पर आपत्तिजनक पोस्ट से नाराज हजारों लोगों की भीड़ ने शुक्रवार की रात सदर बाजार थाना घेर लिया। उत्तेजित भीड़ के नारेबाजी करने से माहौल गर्माता देखकर पुलिस ने लाठी फटकारकर लोगों को खदेड़ा। इस दौरान पुलिस पर कुछ लोगों ने पत्थर भी फेंके। इसके बाद हजारों लोगों की भीड़ निशात टॉकीज रोड पर एकत्र हो गई। डीएम-एसपी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत किया। आरोपी के खिलाफ ईदगाह कमेटी के सचिव कासिम रजा की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है।