कैदी नं 425 और बैरक संख्या एक… अब रामपुर जेल में आजम खान की पहचान!

Azam Khan News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म ख़ान और उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म को दो पैन कार्ड मामले में सात साल की सज़ा सुनाए जाने के बाद रामपुर जेल भेज दिया गया है। दोनों को क्रमशः कैदी नंबर 425 और 426 दिया गया है। जेल मैनुअल के अनुसार उन्हें वही यूनिफॉर्म, रूटीन और सुविधाएँ मिल रही हैं जो अन्य सजायाफ्ता कैदियों को मिलती हैं।