Akhilesh Yadav Expelled 3MLA: समाजवादी पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए अपने तीन विधायकों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इनमें गोसाईगंज के विधायक अभय सिंह, ऊंचाहर से मनोज पांडे और गौरीगंज से राकेश प्रताप सिंह शामिल हैं। पार्टी का आरोप है कि इन नेताओं ने सांप्रदायिक और विभाजनकारी राजनीति को बढ़ावा दिया, जो सपा की नीतियों और सिद्धांतों के खिलाफ है।