Lok Sabha Elections 2024: बलिया पहुंचे समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा “(I.N.D.I.A) गठबंधन में पूरी जिम्मेदारी के साथ समाजवादी पार्टी साथ है. गठबंधन में किसको कहां से लड़ने का मौका मिलेगा है वो बहुत जल्द पता चल जाएगा. एक बात तो साफ है कि ना केवल उत्तर प्रदेश बल्कि देश की जनता बीजेपी को हटाना चाहती है.” 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए देश भर से आठ हजार लोगों को निमंत्रण भेजा जा रहा है. पीएम नरेन्द्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, सोनिया गांधी, कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी और मल्लीकार्जुन खरगे को भी न्यौता भेजा गया है. लेकिन कई ऐसे नेता हैं जिन्हें अभी भी निमंत्रण का इंतज़ार है. इस लिस्ट में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव का भी नाम शामिल है. सुनिए क्या कुछ बोले सपा अध्यक्ष