उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार सुबह बारिश के बाद दोपहर में लोग उमस से परेशान रहे, हालांकि शाम को बूंदाबांदी ने इससे राहत दिला दी। मौसम वैज्ञानिक एम दानिश ने बताया कि राजधानी में बीते 24 घंटे में 2.4 मिमी बारिश दर्ज की हई। वहीं, बहराइच में 105 मिमी, वाराणसी में 65.2 और बाराबंकी में 58.4 मिमी बारिश हुई। उन्होंने बताया कि अगले तीन दिन राजधानी में रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि आसपास के जिलों में भारी बारिश की संभावना है।