Flood In Uttar Pradesh: मॉनसून ने उत्तर प्रदेश में अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है और इसके साथ ही एक बड़ी चेतावनी भी सामने आई है. प्रदेश के 10 से अधिक जिलों में पहली बार बाढ़ को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है, खासकर आकस्मिक बाढ़ (फ्लैश फ्लड) का खतरा मंडरा रहा है. सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर और गोरखपुर समेत अन्य क्षेत्रों के कुछ जलग्रहण इलाकों में हल्की से मध्यम आकस्मिक बाढ़ का जोखिम बताया गया है.