बॉलीवुड एक्टर सजंय दत्त के खिलाफ उत्तर प्रदेश की बाराबंकी कोर्ट ने समन जारी किया है। इसके तहत उन्हें 16 नवंबर को कोर्ट में पेश होना होगा। दरअसल मामला साल 2009 का है। जहां यूपी में चुनाव प्रचार के दौरान एक जनसभा में उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर फूहड़ टिप्पणी की थी। मंच से जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि वो मायावती को जादू की झप्पी
और जादू की पप्पी देंगे। तब उनके बयान पर लोगों ने काफी तालियां बजाई लेकिन बाद में उनकी काफी आलोचना भी की गई। मामला 19 अप्रैल साल 2009 का है। जब संजय दत्त बाराबंकी के कस्बा टिकैतनगर में समाजवादी पार्टी (सपा) की एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अन्य विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर भी टिप्पणी की। उनके इस भाषण की जिला प्रशासन ने वीडियोग्राफी भी कराई थी। हालांकि उनकी इस टिप्पणी के खिलाफ 2009 में ही एफआईआर दर्ज कराई गई थी। और इसी एफआईआर पर अब मजिस्ट्रेट ने उन्हें कोर्ट में तलब किया है।
… और पढ़ें