हैदराबाद यूनिवर्सिटी में छापा: बॉयज हॉस्टल के कमरे में लड़की

हैदराबाद यूनिवर्सिटी एक बार फिर सुर्खियों में है। यहां रेड के दौरान हॉस्टल के नियमों को तोड़ने और सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ हाथापाई करने पर 10 छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया है, जिसके बाद सोमवार को कैंपस में छात्रों ने विरोध-प्रदर्शन किया। यूनिवर्सिटी प्रशासन की मोरल पुलिसिंग और बिना जांच किए छात्रों को सस्पेंड करने का आरोप लगाते हुए छात्र संघ ने मंगलवार को कैंपस में हड़ताल का आह्वान

किया है। इंडियन एक्सप्रेस के सूत्रों के मुताबिक बॉयज होस्टल के किसी कमरे में लड़की के होने की सूचना मिलने पर वॉर्डन और कैंपस के सिक्योरिटी गार्ड्स ने 3 नवंबर को वहां छापेमारी की थी। यूनिवर्सिटी के नियमों के मुताबिक हॉस्टल के कमरे में लड़के और लड़कियां एक-दूसरे के कमरों में आ-जा नहीं सकते। वह सिर्फ गेस्ट एरिया में ही मिल सकते हैं।

और पढ़ें