Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (nirmala sitharaman) के अंतरिम बजट (budget session 2024) पेश करने के बाद कांग्रेस (congress) और अन्य विपक्षी दलों (opposition parties) की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी है। आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (nirmala sitharaman) ने मोदी (pm modi) सरकार का आखिरी बजट पेश (budget satra) किया। बजट भाषण 58 मिनट लंबा था और इसमें कई ऐलान किए गए। यह अंतरिम बजट (interim budget) था क्योंकि अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव होने हैं। पूर्ण बजट (budget) नई सरकार बनने के बाद जुलाई में पेश होने की उम्मीद है। यह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (nirmala sitharaman) के कार्यकाल छठा बजट था। वित्त मंत्री ने कहा कि यह बजट महिलाओं, किसानों, गरीब वर्ग को केन्द्रित कर तैयार किया गया था। अब मोदी सरकार (modi government) की ओर से पेश किए बजट (budget) पर अलग-अलग राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। जानिए किसने क्या कहा?