Modi on UCC: Uniform Civil Code पर BJP की तैयारी पुरानी, क्या है क्रोनोलॉजी? | UCC Kya Hai Hindi

PM Modi on UCC: Uniform Civil Code पर चर्चाओं का बाजार जरूर अब गर्म हुआ है, लेकिन इसकी(bjp on ucc) तैयारी काफी पहले से की जा रही है। बीजेपी(BJP) की जैसी रणनीति रही है, मोदी सरकार(modi Government) के जैसे फैसले रहे हैं, सब बताते हैं कि अब अगली बारी यूनिफॉर्म सिविल कोड(uniform civil code) की ही है।