Netanyahu UN Speech Walkout: इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाषण दिया, लेकिन जब वो मंच पर आए तो कई देशों के राजनयिक (diplomats) वहां से वॉकआउट कर गए यानी हॉल से निकल गए। हॉल लगभग खाली हो गया था, लेकिन फिर भी नेतन्याहू ने अपना भाषण दिया। इस बीच कुछ लोगों ने तालियां भी बजाईं, और अमेरिका का प्रतिनिधिमंडल उनके समर्थन में बैठा रहा।