Atique Ahmed Latest News: Umesh Pal की पत्नी और मां की मांग से घबरा जाएगा अतीक और उसका परिवार!

गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को मंगलवार को प्रयागराज की एमपी एमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट 17 साल पुराने उमेश पाल अपहरण कांड में फैसला सुना सकता है। इस बीच उमेश पाल की पत्नी जया पाल और मां शांति देवी ने अतीक और उसके भाई अशरफ को फांसी देने की मांग की है।उन्होंने पीटीआई से कहा कि अगर उन्हें उम्रकैद दी गई, तो वे फिर से

साजिश रचते रहेंगे। बीएसपी विधायक राजू पाल की हत्या के गवाह उमेश पाल का 28 फरवरी, 2006 को दिनदहाड़े इमली सुलेम सरांय के पास से अपहरण कर लिया गया था। खबरों के मुताबिक छूटने के बाद उमेश पाल ने एफआईआर दर्ज कराई थी कि हथियारों से लैस कार सवार लोग उन्हें अगवा कर अतीक के दफ्तर ले गए और पिटाई करने के बाद अगले दिन कोर्ट में माफिया के पक्ष में गवाही देने को मजबूर किया.

और पढ़ें