यूक्रेन की खुफिया एजेंसियों ने रविवार को रूस के अंदर कुछ एयरबेसों पर बहुत ही सोच-समझकर और प्लानिंग से एक बड़ा ऑपरेशन अंजाम दिया। इस हमले में रूस को भारी नुकसान हुआ और उसके करीब 41 लड़ाकू विमान तबाह हो गए। रूस के अंदर दूर-दराज के इलाकों तक पहुंचने के लिए यूक्रेनी एजेंटों ने एक अनोखा तरीका अपनाया। उन्होंने विस्फोटकों से भरे ड्रोन को लकड़ी के बने शेड की छतों के नीचे छिपाया और इन शेड्स को ट्रकों में लादकर रूसी एयरबेसों के पास ले जाया गया। जब ट्रक तय जगह पहुंचे, तो रिमोट से शेड की छतें खोली गईं और अंदर छिपे ड्रोन उड़कर सीधे रनवे पर खड़े रूसी बमवर्षक विमानों पर टूट पड़े।