महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को विधान परिषद में अपने पुराने साथी उद्धव ठाकरे को सत्ता पक्ष में आने का ऑफर दे डाला, जिससे राज्य की राजनीति में हलचल मच गई। हालांकि सदन में मौजूद कई नेताओं ने इस बात को मजाक में लिया और चुटकी ली, लेकिन उद्धव ठाकरे उस वक्त कुछ नहीं बोले। बाद में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ बातों को हंसी-मजाक में ही लेना चाहिए।