Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम(maharashtra deputy cm) अजित पवार(ajit pawar) ने अपने चाचा शरद पवार(sharad pawar) से सीक्रेट मीटिंग की थी। ‘सीक्रेट मीटिंग’ ने कांग्रेस(congress) की धड़कनें तेज कर रखी हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रही हैं कि, बीजेपी(bjp) की तरफ से शरद पवार(sharad pawar) को बड़ा ऑफर दिया जा रहा है।