Uddhav Thackeray Resign : महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस्तीफा (Uddhav Thackeray Resign) दे सकते हैं…. इस्तीफे से पहले उद्धव ठाकरे एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार (sharad pawar) से मिलेंगे…. वही अटकलें हैं कि महाविकास अघाड़ी सरकार विधानसभा भंग करने की सिफारिश भी कर सकती है (maharashtra assembly dissolve) शिवसेना सांसद संजय राउत (sanjay raut assembly dissolved) ने इसके संकेत दिए…. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा- महाराष्ट्र में जो पॉलिटिकल हलचल है, वो विधानसभा भंग करने की दिशा में बढ़ रही है…… वहीं, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (cm uddhav thackeray) ने आपात कैबिनेट बैठक बुलाई है… इसी के साथ खबर ये है की उद्धव ठाकरे कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं (uddhav thackeray corona positive)