Yemen Crisis: सऊदी अरब और UAE के बीच यमन को लेकर चल रहा तनाव (मुकल्ला पोर्ट पर सऊदी हमला और STC को हथियार सप्लाई का आरोप) गाज़ा सीज़फायर से अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ा* है। मुख्य कनेक्शन ईरान-समर्थित हूती विद्रोहियों से है, ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर हमास ने डिसआर्म नहीं किया तो “hell to pay” (भारी कीमत चुकानी पड़ेगी) और अन्य देश हमास को खत्म कर देंगे।