Karur Stampede: तमिलनाडु के करूर जिले में शनिवार को अभिनेता से नेता बने विजय की पार्टी TVK की एक रैली के दौरान मची भगदड़ ने पूरे राज्य को हिला कर रख दिया। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 90 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। सभी को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। इस हादसे पर विजय ने अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं।