पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के मुखिया इमरान खान 9 मई, 2023 को नाटकीय तरीके से अदालत के अंदर से गिरफ्तार कर लिए गए। जिस समय उन्हें अरेस्ट किया गया, उस समय उनकी पार्टी के एक एमपी नदीम कुरैशी (मुल्तान, पंजाब) जनसत्ता.कॉम के संपादक विजय कुमार झा को इंटरव्यू दे रहे थे। वह बता रहे थे कि पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी और विपक्ष इस बात पर एक मत है कि देश को मिल कर आगे ले जाना है। इंटरव्यू के बीच में ही इमरान खान के पकड़ लिए जाने की खबर आई और वह अचानक इंटरव्यू खत्म कर गए।
इस इंटरव्यू में उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की पार्टी (पीएमएल-एन) उन्हें इस बात का ताना मरती है कि नरेंद्र मोदी तो आपके फेवरेट हैं। दरअसल, पिछले लोकसभा चुनाव के समय इमरान खान ने बयान दिया था कि वे चाहते हैं नरेंद्र मोदी जीतें, क्योंकि उनसे भारत-पाकिस्तान के बीच की समस्या का समाधान निकलने की उम्मीद है। कुरैशी ने अब नरेंद्र मोदी सरकार के विरोध में कई बातें कहीं। जब उनसे पूछा गया कि पहले इमरान खान की राय कुछ और थी, तो इसके बचाव में उन्होंने कहा कि इमरान खान ने केवल ख्वाहिश जाहिर की थी।