Turkey Syria Earthquake (Update: तुर्की और सीरिया में सोमवार को आया भूकंप (Turkey and Syria Earthquake) नेपाल में आए भूकंप (Nepal Earthquake) के बाद अब तक का सबसे खतरनाक जलजला साबित हुआ है। इस भूकंप में अब तक करीब 15000 लोगों की मौत हो चुकी है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह आकड़ा बढ़ सकता है। यह भूकंप तुर्की और सीरिया के बॉर्डर पर आया था और इसने दोनों तरफ जमकर तबाही मचाई। सिर्फ इतना ही नहीं भूकंप के बाद प्रभावित इलाके का तापमान गिरकर -5 डिग्री तक पहुंच गया है।