Turkey Syria Earthquake:पिछले कुछ दिनों से भूकंप की वजह से तुर्की और सीरिया में स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है… टूटी इमारतें और मलबों के ढेर में कई जान अभी भी फंसी हुई हैं… मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है… 30 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं… लाखों घायल बताए जा रहे हैं… तो वहीं डच रिसर्चर की एक और भविष्यवाणी ने भारत की टेंशन बढ़ा दी है…
