दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को तुगलकाबाद किले में और उसके आसपास से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया, इस आदेश के लगभग एक हफ्ते बाद ASI ने जिले के अधिकारियों के साथ तुगलकाबाद गांव के बंगाली कॉलोनी में रविवार सुबह अभियान शुरू किया, मौके पर मौजूद अधिकारियों ने कहा कि दुकानों और झोपड़ियों के अलावा एक हजार से अधिक घरों को हटाया जाएगा। बुलडोजर
को सुबह-सुबह बुलाया गया और पहले दिन कम से कम 50-60 घरों को तोड़ दिया गया। शिविर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने हर गली में बैरिकेड्स लगा दिए और इलाके में सुरक्षा और शांति बनाए रखने को कहा गया। अपने घरों से निकाले गए निवासी और किराएदार दोपहर के समय से असमंजस और हताशा में ही अपने सामानों को उठाते हुए नज़र आए उन सभी का एक ही कहना था की चार हफ़्तों के समय देने के बावजूद ऐसे तय समय से पहले कार्यवाही उन्हें कहीं का नहीं छोड़ती।अदालत ने कहा कि ASI ने पहले ही विभिन्न संरचनाओं पर 1,238 नोटिस चिपकाए हैं जो कि किले का अतिक्रमण कर रहे हैं। अदालत ने कहा कि ASI ने अन्य अधिकारियों के असहयोग के कारण अवैध ढांचों को हटाने में पीठ के समक्ष अपनी लाचारी व्यक्त की। लेकिन इन लोगों के लिए ASI की लाचारी अधिकारीयों का असहयोग सब एक विशालकाय बुलडोज़र के आगे व्यर्थ है.
… और पढ़ें