Trump Vs Putin: ट्रंप की चेतावनी जल्द बंद होगा रूस-युक्रेन युद्ध, पुतिन से बातचीत के बाद बोले अमेरिकी राष्ट्रपति

Trump Vs Putin: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा है कि… पुतिन से लंबी बातचीत की है…स्टीव व्हिटॉफ लगभग तीन घंटे तक उनके साथ रहे… मुझे लगता है कि… वह लड़ाई बंद करना चाहते हैं… उनके पास एक बड़ी, शक्तिशाली मशीन है… हम जानते है कि उन्होंने हिटलर और नेपोलियन को हराया है… आप जानते हैं कि वे लंबे समय से लड़ रहे हैं…उन्होंने पहले भी ऐसा किया

है… लेकिन मुझे लगता है कि वह इसे पसंद करेंगे… मुझे लगता है कि वो लड़ाई बंद करना चाहेंगे… आपको लगता है कि वह ऐसा करना चाहते हैं… नहीं… मुझे लगता है कि वह ऐसा करना चाहते हैं… यह मेरा उनसे सवाल था क्योंकि अगर वह आगे बढ़ते हैं… तो यह हमारे लिए एक बड़ी समस्या होगी… और इससे मुझे भी बड़ी समस्या होगी…

और पढ़ें