व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की के बीच कहासुनी हुई थी। वहीं अब डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने यूक्रेन को दी जा रही मदद को तुरंत प्रभाव से रोकने का आदेश दे दिया है। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है। व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यूक्रेन को रोकी गई सैन्य मदद तब तक बहाल नहीं जाएगी, जब तक राष्ट्रपति ट्रंप को यह नहीं लगता कि जेलेंस्की वास्तव में शांति चाहते हैं।