Trump-Zelensky Fight at Oval Office: ऐसी नोकझोंक व्हाइट हाउस के इतिहास में पहले कभी नहीं देखी गई। वहां मौजूद मीडियाकर्मियों के मुताबिक वो पूरा वाक्या ही अप्रत्याशित रहा, उस पर विश्वास करना मुश्किल था। असल में राष्ट्रपति ट्रंप चाहते थे कि हर कीमत पर यूक्रेन अब समझौते के लिए तैयार हो जाए, इसी वजह से जेलेंस्की को बुलाया गया था। लेकिन पुतिन के साथ जेलेंस्की किसी भी तरह के समझौते को तैयार नहीं दिखे। उनकी तरफ से बातचीत के दौरान फिर पुतिन को हत्यारा तक कहा गया। उनका यह रवैया राष्ट्रपति ट्रंप को आक्रोशित कर गया, इतना ज्यादा कि पहली बार एक विश्व के नेता के सामने दूसरे बड़े नेता ने अपनी आवाज तेज की, आंखे दिखाने का काम किया।