अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से दुनिया भर के 60 देशों पर लगाए गए… टैरिफ के बाद एशिया के शेयर बाजारों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है… इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखा गया… बाजार खुलते ही सेंसेक्स में 2600 जबकि निफ्टी में 800 अंकों की गिरावट देखी गई है…टोक्यो का Nikkei 225 बाजार खुलने के तुरंत बाद लगभग 8 फीसदी तक गिर गया… और ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200, 6 फीसदी से अधिक गिर गया है…