Israel Gaza Ceasefire : Trump की Gaza कब्जे की योजना को जॉर्डन ने ठुकराया क्या बोले Arab देश ?

Israel Gaza Ceasefire: लीग ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  की गाजा पुनर्वास योजना को पूरी तरह खारिज कर दिया है। अरब लीग के महासचिव अहमद अबूल ग़ैत ने कहा कि आज हमारी नज़र गाजा पर है और कल वेस्ट बैंक पर होगी। उन्होंने साफ़ कहा कि अरब देशों ने इस विचार के खिलाफ 100 सालों तक संघर्ष किया है और अब भी हार मानने को तैयार नहीं हैं।