Trump Putin Meeting: 13 अगस्त 2025 को अलास्का के जॉइंट बेस एल्मेंडोर्फ-रिचर्डसन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच बहुप्रतीक्षित समिट बिना किसी ठोस नतीजे के खत्म हुई। यह 2019 के बाद दोनों नेताओं की पहली आमने-सामने मुलाकात थी, जिसका मकसद यूक्रेन युद्ध में सीजफायर पर चर्चा करना था। लेकिन नतीजा? सिर्फ गर्मजोशी, तारीफें, और अगली मीटिंग का वादा—कोई डील नहीं। ट्रम्प ने समिट को “बेहद उत्पादक” बताया, लेकिन जमीन की अदला-बदली जैसे संवेदनशील सवालों पर घुमा-फिराकर जवाब दिया, कहते हुए, “कोई डील नहीं, जब डील होगी, तब होगी।” उन्होंने संकेत दिया कि वह जल्द ही यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की और नाटो व यूरोपीय नेताओं से बात करेंगे। ट्रम्प ने दावा किया कि अगली मीटिंग में पुतिन और ज़ेलेंस्की को आमने-सामने बिठाकर बात कराएंगे। लेकिन पुतिन ने साफ कर दिया कि अगर अगली मुलाकात मॉस्को में हुई, तो ज़ेलेंस्की को न्योता नहीं मिलेगा।