Trump Mamdani Meeting: Oval Office में अनोखी गर्मजोशी के साथ ट्रंप ने ममदानी को लगाया गले

Trump Mamdani Meeting: राष्ट्रपति ट्रंप (Donald Trump) ने ममदानी (Zohran Mamdani) का स्वागत करते हुए कहा, “जोहरान, तुमने शानदार जीत हासिल की। मैंने सोचा था तुम कम्युनिस्ट हो, लेकिन आज पता चला कि हम न्यूयॉर्क (New York) के लिए एक ही बात सोचते हैं – इसे फिर से महान बनाना।”