अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के साथ व्यापार करने वाले देशों पर तत्काल प्रभाव से 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इस टैरिफ का उद्देश्य ईरान पर दबाव बनाना है। ट्रंप ने कहा कि अगर ईरान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ घातक बल का प्रयोग जारी रखता है तो उनका प्रशासन संभावित सैन्य कार्रवाई सहित अन्य विकल्पों पर विचार कर रहा है।